भोपाल। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के कर्मचारी अपनी मांगे पूरी न होने पर कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन का मन बना चुके है. परिवहन कर्मचारियों का कहना है कि कई बार आवेदन-निवेदन के बाद भी सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं कर रही है. ऐसे में अब वे सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. आरटीओं कर्मचारियों की हड़ताल से दो दिन तक आरटीओं का काम प्रभावित रहेगा.
कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे आरटीओं के कर्मचारी, मांगे पूरी न होने से नाराज
भोपाल आरटीओ के सभी कर्मचारी एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का मन बना चुके है. कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार आवेदन करने के बावजूद सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. सरकार के इसी रवैए ने उन्हें आंदोलन करने को मजबूर किया.
आरटीओं कर्मचारियों 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. उनका कहना है कि लगातार आवेदन देने के बावजूद हमारी समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है. इसीलिए हम प्रदर्शन करने को मजबूर है. कार्यालय में अगर थोड़ी देर भी काम बंद हो जाए तो जनता परेशान हो जाती है. हम जनता को परेशान नहीं करना चाहते, लेकिन हम खुद परेशान हो चुके हैं. अपनी मांगों को लेकर परिवहन मंत्री से सवाल भी करेंगे.
आरटीओ के कर्मचारी दो दिन हड़ताल पर रहेंगे. जिसके चलते आरटीओ में दो दिनों तक कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा. आरटीओ में लाइसेंस, फिटनेस, बीमा सहित अन्य काम प्रभावित होंगे.