भोपाल।राजधानी के बिलखिरिया थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के रायसेन रोड मे स्थित रेशम राव नाम के होटल के छठी मंजिल पर रविवार देर रात निर्माण के दौरान सेंटरिंग ढह गई. इस समय यह हादसा हुआ उस समय कुछ मजदूर सेंटरिंग बांधने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक सेटरिंग का एक पिलर टूट गया, जिससे उस तल पर काम कर रहे मजदूर नीचे आ गिरे.
अन्य मजदूरों ने अस्पताल भेजा :इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज अभी चल रहा है. बताया जा रहा है घटना में मृत हुए दोनों लोग रिश्ते में पिता -पुत्र थे. हादसे के तुरंत बाद वहां काम कर रहे लोगों ने घायल मजदूरों को पहले पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पहले बेटे की मौत हो गई.