मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Road Accident: नशे में धुत नेतापुत्र की कार ओवरस्पीड में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में घुसी

राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क पर एक बड़े नेता पुत्र की कार हादसे का शिकार हो गई. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गई. किसी प्रकार से कार को वहां से निकाला गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी. कार चलाने वाला नशे में भी धुत था.

Bhopal Road Accident
नशे में धुत नेतापुत्र की कार सड़क किनारे झाड़ियों में घुसी

By

Published : Jul 25, 2023, 10:49 AM IST

भोपाल।राजधानी में सोमवार देर रात नीलबड़ इलाके में एक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार से जा रही कार सड़क किनारे पलट गई. कार पलटते देखकर मौके पर मौजूद लोग पहुंचे और रेस्क्यू किया. चूंकि कार एक बड़े नेता के पुत्र की थी, वही कार चला रहा था. इसलिए सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. एक वाहन की मदद से कार को सड़क पर लाया गया. हादसे में नेता पुत्र को हल्की चोट आई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चूंकि नेतापुत्र शराब के नशे में था, इसलिए पुलिस ने आननफानन में उसे कार सहित घटनास्थल से तत्काल रवाना किया.

नेता का बेटा ड्राइविंग सीट पर :सूत्रों के अनुसार खजूरी सड़क इलाके में नीलबड रोड पर रॉयल राजपूत ढाबा के पास कार का एक्सीडेंट हुआ है. बताया जा रहा है कि कार एक नेता का बेटा चला रहा था. कार चलाने वाले ने शराब पी रखी थी. वैसे तो शराब पीकर गाड़ी चलाने पर नियम के अनुसार 20 हजार रुपये का चालान कटता है लेकिन ये नियम कायदे केवल आम आदमी के लिए होते हैं. ओवर स्पीड को लेकर भी पुलिस आम आदमी पर कार्रवाई करती है लेकिन जिस कार का एक्सीडेंट हुआ, वह मंत्री के नाम रजिस्टर्ड है. इसलिए ओवरस्पीड व शराब पीकर ड्राइविंग को पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने ये बताया :इस मामले में खजूरी सड़क थाने के टीआई का कहना है कि कार अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गई थी, जिसे लोगों की सहायता से खिंचवाकर बाहर निकाला गया. इसके बाद वहीं से कार सहित चालक तत्काल रवाना हो गया. इस मामले में किसी की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस कार हादसे की चर्चा मंगलवार सुबह सियासत के गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. मीडिया के लोगों ने टीआई को इस बारे में जानकारी के लिए फोन घनघनाए लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर ज्यादा बोलने को तैयार नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details