भोपाल।राजधानी के गांधीनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एयरपोर्ट के सामने फ्लाईओवर पर बाइक सवार दो युवकों को एक कार ने भीषण टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालात खतरे में बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के साथ ही कार के परखच्चे उड़ गए.
देर रात हादसा :गांधी नगर पुलिस थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात दो युवक मोटरसाइकिल से एयरपोर्ट के सामने बने फ्लाईओवर पर रॉन्ग साइड जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को भीषण टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को इस घटना के बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.