भोपाल।राजधानीके बहुत से अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित व्यक्ति का इलाज चल रहा है. ऐसे में मरीजों के परिजन अस्पतालों के आसपास ही रुकने को मजबूर थे. ऐसे में मरीजों के परिजनों के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था की गई है. जिसके लिये भोपाल में अनेक संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आए हैं. जिसमें श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल, पूज्य सिन्धी पंचायत नानक टेकरी भोपाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल द्वारा कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के परिवार के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था की गई है.
मदद के लिए आगे आ रहे भोपाल वासी
कोरोना कहर में सभी लोग किसी न किसी तरीके से मरीजों की देखरेख व व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं. भोपाल में आसपास के जिलों से लोग कोरोना के इलाज के लिए आ रहे हैं. महामारी में भोपाल के लोग हर तरीके से मदद के लिये आगे आ रहे हैं. जिला पंचायत सीईओ के अनुसार भोपाल में बाहर से आने वाले कोराेना संक्रमित लोगों के परिजनों को रुकने के लिए अनेक संस्थाएं आगे आई हैं. संस्था-समाज के लोगों ने सार्वजनिक धर्मशालाओं, पंचायत भवनों, आश्रमों में परिजनों को रुकने की व्यवस्था की है.