मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलते समय पुलिस कर्मचारी को पड़ा दिल का दौरा, साथियों ने CPR देकर बचाई जान

भोपाल पुलिस के आरआई दीपक रविवार को ओल्ड कैंपियन मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. उसी समय उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, कटारा हिल्स के गौरीशंकर आवासीय परिसर में शनिवार रात एक युवक चक्कर आने से गिर पड़ा जिसे अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

Heart attack news
दिल का दौरा

By

Published : Jan 29, 2023, 9:34 PM IST

भोपाल।राजधानी में सुबह ओल्ड केंपस ग्राउंड पर अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहे पुलिस विभाग के कर्मचारी को अचानक हार्ट अटैक आ गया. पुलिस के रक्षित निरीक्षक (आरआई) दीपक पाटिल रविवार दोपहर ओल्ड कैंपियन मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. खेलते-खेलते वह मैदान में गिर पड़े. वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने सीपीआर देकर उन्हें अरेरा कॉलोनी में स्थित नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद आरआई की एंजियोग्राफी की गई. उनका सीटी स्कैन भी कराया गया, जिसमें ब्रेन पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है.

खेलते समय आया हार्ट अटैक:राजधानी भोपाल में क्रिकेट के लिए जाने-माने ग्राउंड ओल्ड कैंपियन में पुलिस बल के कुछ कर्मचारी और अधिकारी मिलकर क्रिकेट खेल रहे थे. उसी समय रक्षित बल के आरआई दीपक पाटिल क्रिकेट खेल रहे थे. उन्हें हार्ट अटैक आ गया. उनके साथ क्रिकेट खेल रहे पुलिसकर्मियों ने तत्काल मैदान पर ही सीपीआर दिया. इसके बाद उन्हें वर्ल्ड चैंपियन ग्राउंड के सामने ही स्थित निजी अस्पताल में नेशनल में ले जाया गया.

पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर समेत अन्य पुलिस अधिकारी दीपक को देखने अस्पताल पहुंचे. बताया गया कि, दीपक की उम्र 45 साल है. कुछ समय पहले तक दीपक का वजन लगभग 109 किलो हो गया था. जिसका सबसे मुख्य कारण अनियमित दिनचर्या और खाने पीने पर नियंत्रण ना होना बताया जा रहा. उस समय डॉक्टरों ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी. उसके बाद से ही दीपक लगातार वर्कआउट और एक्सरसाइज के साथ-साथ अपने खान-पान पर नियंत्रण कर अपने वजन को कम करने में लगे हुए थे.

योग प्रशिक्षण के दौरान GRP ASI को आया हार्ट अटैक, 2 जवानों ने CPR देकर बचाई जान

दीपक की स्थिति खतरे से बाहर: उनके साथियों ने बताया कि दीपक सामान्य रूप से लगभग आधे घंटे से अधिक नियमित रूप से वर्कआउट और एक्सरसाइज करते थे. जिसके कारण वर्तमान में 78 किलो वजन है. वर्तमान में पड़ रही ठंड के कारण इस तरह की घटनाओं की काफी शिकायतें आ रही हैं. कई लोग कम उम्र में भी कार्डियक अटैक जैसी बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दीपक की स्थिति अब खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details