मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Republic Day: फाइनल ड्रेस रिहर्सल में जोश में दिखे जवान, 26 को मंगू भाई लेंगे परेड की सलामी - राष्ट्रीय त्योहार को लेकर जोश में दिखे पुलिसकर्मी

मध्यप्रदेश में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं. आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर फाइनल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इसमें जवानों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. 26 को राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्य परेड की सलामी लेंगे और ध्वजारोहण करेंगे.

bhopal republic day
फाइनल ड्रेस रिहर्सल में जोश में दिखे जवान

By

Published : Jan 24, 2023, 4:48 PM IST

फाइनल ड्रेस रिहर्सल में जोश में दिखे जवान

भोपाल।गणतंत्र दिवस परेड की कल फाइनल ड्रेस रिहर्सल आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल स्टेडियम में आयोजित की गई. गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ गुरुवार को मध्यप्रदेश में भी हर्षोल्लास धूमधाम और गरिमामय ढंग से मनाई जाएगी. मुख्य समारोह 26 जनवरी को राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा.

शिवराज जबलपुर व नरोत्तम मिश्रा दतिया में करेंगे ध्वजारोहणःमध्य प्रदेश में हर साल की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन लाल परेड मैदान पर होगा. जिसमें मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ध्वजारोहण करेंगे एवं परेड की सलामी लेंगे. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किए जाएंगे. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में ध्वजारोहण करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के अन्य प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में ध्वजारोहण करेंगे.

Republic Day 2023 में जश्न की हटी बंदिशें, तैयारी में जुटे अफसरों की मौसम विभाग ने बढ़ाई चिंता

राष्ट्रीय त्योहार को लेकर जोश में नजर आए पुलिसकर्मीः आज लाल परेड ग्राउंड पर फाइनल ड्रेस रिहर्सल कर समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. इस परेड को लेकर पुलिस कर्मचारियों में खास उत्साह नजर आ रहा था. फाइनल ड्रेस रिहर्सल परेड में शामिल सभी पुलिसकर्मी इस राष्ट्रीय त्योहार को लेकर जोश से भरे नजर आए. पुलिस के अधिकारियों के साथ परेड कर रहे पुलिसकर्मी एवं अन्य टुकड़ियां एवं एनसीसी के कैडेट में यूनिफार्म में बहुत ही मनमोहक तरीके से मार्च पास्ट कर रहे थे. आज आयोजित फाइनल रिहर्सल के दौरान प्रतीकस्‍वरूप एक पुलिस अधिकारी ने मुख्‍य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्‍वजारोहण कर परेड की सलामी भी ली. इसके बाद मुख्‍य अतिथि ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने हमारे राष्‍ट्रगान धुन यानी जन-गण-मन की धुन बजाई. इस अवसर पर प्रतीक स्‍वरूप मुख्‍य अतिथि ने संदेश का वाचन भी किया गया.

आकर्षण का केंद्र रहेगी झांकीः हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुन के बीच आकर्षक संयुक्त परेड निकाली गई. संयुक्त परेड में पुलिस के अलावा एनसीसी स्काउट गाइड के अलावा पुलिस का अश्‍वारोही दल व श्वान दस्ता समेत 14 टुकड़ियां शामिल रहीं. इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में निकलने वाली झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. इसके अलावा आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई. इसके अलावा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों और गणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं. पुलिस के अधिकारियों ने 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दौरान वरिष्ठ अधिकारी माजूद रहे. इस अवसर पर संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर कलेक्टर अविनाश लवानिया, एसीपी सचिन अतुलकर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details