Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर 4 साल तक बनाए संबंध, फिर मुकर गया, रेप की FIR - रेप के बाद शादी से मुकरा युवक
एक युवक व युवती की सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद प्रेमप्रसंग हुआ. युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का 4 साल तक शोषण किया. लेकिन जब युवक का मन भर गया तो उसने शादी से इंकार कर दिया. युवती ने युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है.
शादी का झांसा देकर 4 साल तक बनाए संबंध रेप की FIR
By
Published : Mar 14, 2023, 3:24 PM IST
भोपाल।देखने मे आया है कि सोशल मीडिया से बने रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चलते. ऐसा ही एक मामला भोपाल के कोलार थाने में आया है. जिसमें युवती ने अपने 5 साल पुराने फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. हालांकि उनकी दोस्ती और प्यार को दोनों परिवारों ने शुरू में तो स्वीकार कर लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ दिया. जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
दोस्ती के बाद प्रेमप्रसंग :भोपाल कोलार थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक लक्ष्मी पटेल ने बताया कि कोलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने परिवार के साथ रहने वाली एक युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह एक निजी स्कूल में टीचर है. साल 2019 में फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती छिंदवाड़ा में रहने वाले पंकज डेहरिया से हुई थी और जल्द ही दोनों की दोस्ती गहरी हो गई. उन्होंने एक दूसरे का नंबर ले लिया और उनके बीच चैटिंग का सिलसिला शुरू हो गया. इसके कुछ समय बाद आरोपी पंकज ने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया.
भरोसे में लेकर युवती से संबंध बनाए :युवक ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया. उसके बाद दोनों मिलने भी लगे. आरोपी वाहन चालक का काम करता था तो वह अक्सर उससे मिलने आने लगा. इसी बीच उसने युवती को भरोसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए. यह सिलसिला दिसम्बर 2019 से शरू हुआ. उसके बाद आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. इसी बीच पिछले साल युवती ने जब उसे शादी के लिए कहा तो उसने अपने परिवार के लोगों को भी इस रिश्ते के बारे में जानकारी दे दी.
बाद में शादी से मुकर गया :आरोपी के परिवार और युवती का परिवार उन दोनों की शादी के लिए तैयार भी हो गए. युवती ने बताया कि अभी भी दिसम्बर 2022 में भी आरोपी ने उससे संबंध बनाए थे और फिर अचानक वह शादी ने मुकर गया. उसने युवती का फोन उठाना भी बंद कर दिया. दो दिन पूर्व भी युवती ने उससे बात करने की कोशिश की तो उसने कहा कि अब वह उससे किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता. उसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ 376 और 376(2)एन के तहत मामला दर्ज कराया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.