मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal: महिला खिलाड़ी से रेप के दोषी कोच को 10 साल की सजा, हत्या का मामला भी पेंडिंग - हत्या का मामला भी पेंडिंग

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की महिला खिलाड़ी से रेप के मामले में दोषी साबित हुए कोच को रोहतक कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. कोच पर महिला खिलाड़ी की हत्या का मामला भी चल रहा है. इसका फैसला आना अभी बाकी है.

raping female player Coach convicted
महिला खिलाड़ी से रेप के दोषी कोच को 10 साल की सजा

By

Published : Apr 4, 2023, 5:58 PM IST

रोहतक/भोपाल।रोहतक के एडिशनल सेशन जज गगनगीत कौर की अदालत ने महिला खिलाड़ी को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने के आरोप में वेट लिफ्टिंग के कोच को दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई. दोषी कोच पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोका गया है. अगर जुर्माने की रकम नहीं भरी तो कोच को एक साल की सजा और भुगतनी पड़ेगी. बता दें कि जून 2018 में सोनीपत जिले के माहरा गांव के रहने वाले वेट लिफ्टिंग कोच भगत सिंह के खिलाफ भोपाल की महिला खिलाड़ी से रेप का केस दर्ज हुआ था.

जबलपुर से शुरू हुई दोस्ती :पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में कहा था कि साल 2016 में एक खेल प्रतियोगिता के दौरान वह जबलपुर में कोच भगत सिंह से मिली थी. फिर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. मई 2018 में वह किसी काम से रोहतक गई. वहां भगत सिंह ने होटल में एक कमरा बुक कराया. इस दौरान उसे कुछ नशीला पदार्थ देकर उसके साथ गलत काम किया. महिला खिलाड़ी का आरोप था कि कोच ने उसे शादी का झांसा दिया और कहा कि वह उसे पत्नी बनाने को तैयार है.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो साल पहले महिला की हत्या :इसके बाद कोच महिला को गुरुग्राम और हरिद्वार भी ले गया. उसके बाद दोनों रोहतक वापस आ गए. यहां कोच ने उसे एक होटल में ठहराया और फिर संबंध बनाए. कहीं से इस बात की जानकारी महिला के पति और परिजनों को लग गई. इसके बाद पति ने महिला खिलाड़ी को तलाक दे दिया. फिर महिला ने रोहतक पुलिस स्टेशन में कोच भगत सिंह के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने कोच के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 376 के तहत केस दर्ज कर लिया था. तभी से यह मामला रोहतक कोर्ट चल रहा था. 18 फरवरी 2021 को महिला खिलाड़ी का शव धामड़ के पास पुलिया में मिला था. कोच भगत सिंह पर हत्या का केस दर्ज हुआ था. हालांकि हत्या का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details