भोपाल।बैरसिया थाने के उपनिरीक्षक उमेश यादव ने बताया कि 24 वर्षीय युवती डुंगरिया गांव में रहती है. इसी गांव में राकेश ठाकुर नाम का युवक रहता है. एक ही गांव में रहने के कारण पहले तो दोनों के बीच पहचान हुई. बाद में प्रेम प्रसंग हो गया. इसी दौरान राकेश ने शादी का झांसा दिया. युवती ने जब हामी भर दी तो गत 16 अक्टूबर को युवती को अगवा कर अपने साथ ले गया. वह उसे लेकर भोपाल आया तथा अशोका गार्डन इलाके में रहने लगा.
Bhopal Crime News : शादी का झांसा देकर युवती को घर से भगाकर भोपाल लाया, 15 दिन तक शारीरिक शोषण - 15 दिन तक शारीरिक शोषण
राजधानी के बैरसिया इलाके के एक गांव में रहने वाली युवती को गांव के ही एक युवक ने अगवा कर लिया. शादी का झांसा देकर वह उसे भोपाल लेकर आया. यहां पर उसने करीब 15 दिन तक युवती का शारीरिक शोषण किया. बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया. युवती ने बैरसिया थाने जाकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुंबई की एयर होस्टेस से शादी का झांसा देकर रेप, युवती पहुंची प्रेमी के घर उज्जैन तो की मारपीट
छोटी जाति का बताकर शादी से इंकार किया :साथ में रहने के दौरान राकेश ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में अशोका गार्डन का मकान छोड़कर दोनों दूसरे मकान में रहने लगे. करीब एक महीने तक वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा. युवती के घर से जाने के बाद उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब युवती को तलाश कर लिया तो उसने बताया कि राकेश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप तो किया लेकिन बाद में उसने छोटी जाति का बताते हुए शादी करने से मना कर दिया.