भोपाल। राजधानी भोपाल के मिसरोद थाने में 19 साल की युवती ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने जबरदस्ती मानसिक दबाव बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
जानिए क्या था पूरा मामला:गोपालगंज थाने के थाना प्रभारी राज बिहारी शर्मा ने बताया कि "थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहकर 19 साल की युवती पढ़ाई करती है. उसने परिजनों के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसी के मोहल्ले में रहने वाला इंद्रजीत कुकरेजा जिससे की उसकी पहले से जान पहचान थी. लगभग 1 साल से वह दोनों एक दूसरे को जानते थे और उन दोनों की अक्सर फोन पर बातचीत होती रहती थी. इंद्रजीत कुकरेजा ठेकेदारी का काम करता है और एक जेसीबी मशीन ठेके पर चलाता है.
इसी बीच मार्च के महीने में इंद्रजीत ने उसे एक दिन बात करने के बहाने उसे अपने घर बुलाया और वहां पर उसने उसे डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और घटना के बारे में किसी को बताने पर उसके परिजनों को मारने की धमकी दी. उसकी धमकी से युवती डर गई और उससे इस घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. इसके बाद से आरोपी उस पर फोन पर बात करते समय उसे लगातार डराने धमकाने लगा. परिजनों को मारने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा. उसकी इस हरकत से परेशान होकर युवती ने बीते दिन परिजनों को इस बारे में पूरी बात बताई.