Bhopal Rape News: रेप मामले में आया नया मोड़, छात्रा के माता-पिता पर 10 लाख की अड़ीबाजी का मामला दर्ज - bhopal latest news
भोपाल में नाबालिग छात्रा के साथ रेप मामले में नया मोड़ आ गया है. आरोपी छात्र के माता-पिता ने पीड़िता के परिवार पर 10 लाख रुपए की अड़ीबाजी का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. इधर बागसेवनिया थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि मृतका के साथ दुष्कर्म किया गया था, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
रेप मामले में आया नया मोड़
By
Published : Feb 24, 2023, 7:27 PM IST
भोपाल।राजधानी भोपाल में दुष्कर्म का एक मामला आया था, जिसमें आरोपी और फरियादी दोनों ही नाबालिग हैं और वह दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाई करते हैं. इसी कारण उन दोनों के बीच में गहरी दोस्ती हो गई थी. पिछले साल मई के महीने में वह अपने उसी दोस्त के साथ फिल्म देखने के लिए अल्पना टॉकीज गई थी जहां आरोपी उसे डरा कर टॉकीज के पास एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की को बदनाम करने की धमकी देकर वह उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. छात्रा ने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस पूरे मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है.
10 लाख दो वरना रेप केस में फंसा देंगे: छात्र के पिता ने कोहेफिजा थाने जाकर पीड़िता के परिवार द्वारा 10 लाख रुपए की मांगने के आरोपी लगाए हैं और पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की शिकायत की है. राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने के थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि भोपाल की रहने वाली जिस छात्रा ने दो दिन पहले हनुमानगंज थाने में अपने साथ पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, अब उसी छात्रा के माता-पिता के खिलाफ आरोपी छात्र के पिता ने 10 लाख रुपए की अड़ीबाजी करने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि पहले छात्रा के माता-पिता ने शादी के लिए दबाव बनाया था, उसके बाद पैसों की मांग की थी. साथ ही पैसे न देने पर रेप के केस में फंसाने की धमकी दी थी. कोहेफिजा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
छात्र पर डाला शादी का दबाव: दरसअल भोपाल के तलैया थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यापारी का बेटा एक निजी स्कूल में पढ़ता है, बेटे की दोस्ती स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से हो गई थी दोनों के बीच जब अफेयर हो गया तो छात्रा के माता-पिता ने उन पर अपने बेटे की शादी उनकी बेटी से कराने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया था. शादी न करने पर उन्होंने रेप के केस में फंसाने की धमकी दी तथा 10 लाख रुपए की अड़ी डाल द. जब दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बनी तो छात्रा के परिजनों ने हनुमानगंज थाने में जाकर छात्र के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवा दिया. यह प्रकरण दर्ज हो जाने के बाद छात्र के पिता ने कोहेफिजा थाने में शिकायत की. उन्होंने पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिग भी दी है, जिसमें उन पर 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है. पुलिस ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर छात्रा के माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
आत्महत्या करने वाली किशोरी के साथ हुआ था रेप: राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में पिछले साल 19 फरवरी को एक किशोरी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने अब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है. एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसकी मृत्यु से पूर्व उसका शारीरिक शोषण किया गया था यह बात तो रिपोर्ट से साबित हो गई है लेकिन उसके साथ दुष्कर्म किसने किया है उस आरोपी की तलाश में पुलिस में जुट गई है. बागसेवनिया थाने के थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि "'थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ 16 साल की किशोरी नई बस्ती बागसेवनिया में रहती थी और करीब 1 साल पहले 19 फरवरी को किशोरी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. किशोरी का पोस्टमार्टम कराया था, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ संदेहास्पद रिपोर्ट आने के बाद उसके विसरा को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया था. पिछले दिनों एफएसएल रिपोर्ट आ गई है और इस रिपोर्ट में बताया गया कि किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए थे और उसके भीतर मानव शुक्राणु पाए गए हैं, पुलिस ने इस रिपोर्ट के बाद बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है''.