मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला का शोषण, नौकरी लगते ही मुकरा युवक - नौकरी लगते ही मुकरा युवक

भोपाल में एक युवक ने तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया. इस दौरान युवक की नौकरी लग गई और वह मुंबई चला गया. महिला ने उसे खूब समझाया लेकिन वह शादी को तैयार नहीं हुआ. परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर लिया है.

Bhopal rape divorced woman
शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला का शोषण

By

Published : Mar 17, 2023, 4:48 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के अजाक थाने में एक महिला ने अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दरसअल, महिला का उसके पति से तलाक हो गया था. वह अपना काम करने लगी थी. वहीं उसकी मुलाकात एक युवक से हुई. इसके बाद दोनों में नजदीकी संबंध हो गए. युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बना लिए. युवक लगातार महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. करीब सात साल तक शोषण करने के बाद वह महिला को छोड़कर भाग गया. परेशान होकर महिला ने अजाक थाने में शिकायत कर दी.

पति से तलाक के बाद बढ़ी नजदीकी :भोपाल अजाक थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली 35 साल की महिला ने थाने में दी शिकायत में बताया कि उसका अपने पति से तलाक हो चुका है. उसके घर से कुछ दूरी पर रहने वाले गौतम कुमार यादव से बीएचईएल में ठेका कर्मचारी के रूप में काम करते समय उसकी पहचान हो गई. वह मूलतः बिहार का रहने वाला है. यहां पर वह पढ़ाई करने के लिए आया था. युवक यहां पर किराए के मकान में रहता था.

झांसा देकर बनाए संबंध :साल 2014 में उसकी इस युवक से पहचान हुई. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इस दौरान महिला अपने परिवार की बातें भी उससे शेयर करने लगी. महिला की अपने पति से अनबन चल रही थी. दोनों के बीच के तनाव का फायदा उठाते हुए युवक ने महिला से नजदीकी संबंध बना लिए. एक दिन मौका पाकर उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बना लिए. इसी दौरान महिला का अपने पति से तलाक हो गया. तलाक के बाद दोनों के बीच की नजदीकियां और भी बढ़ गईं.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

नौकरी लगी तो मुंबई चला गया युवक :युवक ने महिला को शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद वह महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. महिला जब भी शादी की बात कहती तो वह अच्छी सी नौकरी लगने की बात कहकर टाल देता था. पिछले दिनों युवक की नौकरी रेलवे में लग गई. वह नौकरी करने के लिए मुंबई चला गया. मुंबई जाने के बाद उसने महिला से दूरी बनाना शुरू कर दी. महिला ने शादी का दबाव डाला तो उसने मना कर दिया. इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की टीम जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लिए मुंबई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details