भोपाल।राजधानी के गोविन्दपुरा थाना के बरखेड़ा पठानी इलाके में रहने वाली एक महिला के घर में आधी रात को अचानक कोई दस्तक देता है. जब वह दरवाजा खोलती है तो उसी के मोहल्ले में रहने वाला एक युवक अचानक घर के अंदर घुस जाता है. फिर वह युवक महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता है. महिला का पति उस रात काम से घर के बाहर था. जब पति वापस आया तो महिला ने पूरी बात उसे बताई और उसके साथ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घर में अकेला पाकर युवक ने किया दुष्कर्म:गोविंदपुरा के थाना प्रभारी लोकेश ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार, "थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी इलाके में एक 30 साल की महिला अपने परिवार के साथ रहती है. उसकी ससुराल बैतूल जिले में है. उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति कुछ जरूरी काम से बैतूल गया हुआ था. 17 और 18 जुलाई की आधी रात को महिला के घर के बाहर किसी ने दस्तक दी. महिला को लगा कि हो सकता है कि उसका पति वापस आ गया हो. महिला ने दरवाजा खोला तो सामने मोहल्ले के एक युवक पाया. युवक ने उसे धक्का दिया तो महिला कमरे के भीतर आ गई. इसके बाद युवक भी कमरे में दाखिल हो गया और उसने अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया."