भोपाल।संत हिरदाराम नगर में एक युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती ने अपने परिजनों के साथ भोाल आकर शिकायत दर्ज कराई है. युवती अक्सर एक कपड़े की दुकान पर कपड़े लेने जाया करती थी और वहां काम करने वाले युवक से उसकी जान पहचान हो गई. इसी बीच युवक बहाने से उसे अपने घर ले गया. जहां पहले तो युवती के साथ उसने अश्लील हरकतें की, जब युवती ने विरोध किया तो जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. अब आरोपी लगातार उसे परेशान कर रहा है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. युवक भोपाल से भागने की फिराक में था.
घर बुलाकर रेप की कोशिश: भोपाल के संत हिरदाराम नगर के थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि ''21 साल की युवती थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है और वह एमबीए की पढ़ाई कर रही है. वह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थिति एक दुकान पर अक्सर ही कपड़ों की खरीददारी के लिए जाती थी. इस दुकान पर आरोपी युवक काम करता है. दुकान पर आने-जाने के कारण उन दोनों की आपस में पहचान हो गई. अभिषेक ने कपड़ों के नए डिजाइन का फोटो भेजने के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों चैटिंग करने लगे. इसी दौरान अगस्त 2022 में वह युवती को बात करने के बहाने अपने घर पर ले गया वहां पर उसने बातचीत करने के दौरान छेड़खानी करना शुरू कर दी. युवती ने विरोध तो किया लेकिन आरोपी नहीं माना और बलात्कार करने की कोशिश करने लगा. युवती ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी कमरे से बाहर चला गया. ''