भोपाल।सूखी सेवनिया क्षेत्र में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म और दैहिक शोषण करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सौतेला फूफा है. (Bhopal 12 year old girl raped) एसओएस बालग्राम में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली पीड़िता को अक्सर गुमशुम और परेशान देखने के कारण एसओएस की टीम ने उसकी काउंसलिंग की थी. काउंसलिंग में उसने अपने फूफा द्वारा दुष्कर्म की बात कही तो मामला थाने पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बुआ-फूफा के साथ रहती थी बच्ची:भोपाल देहात के थाना सुखीसेवनिया की SI स्वाती गौतम के अनुसार 12 साल की नाबालिग बच्ची जो कि 6वी में पढ़ती है. उसके माता पिता का उसके बचपन में ही निधन हो गया था. बच्ची की परवरिश उसके दादा दादी के पास हो रही थी, कुछ समय बाद दादा दादी का भी निधन हो गया. दादा-दादी के ना रहने के बाद बच्ची की बुआ उसे अपने साथ ले आई. बुआ ने भी दूसरी शादी की थी. अब बच्ची अपनी बुआ और फूफा के पास रह रही थी.