भोपाल।राजधानी भोपाल में बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि काफी समय से भाजपा की राजनीति में सक्रिय युवा नेता ने एक तलाकशुदा महिला को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद 2 साल तक उसके साथ लिव-इन-रिलेशन में रहा. उसके बाद उसने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है.
महिला से ऐसी हुई दोस्ती:वहीं, अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि "एक महिला जोकि भाजपा के नेता प्रतीक पाराशर अभी इंद्रपुरी मंडल के मंडल अध्यक्ष हैं, उनके साथ लिव-इन-रिलेशन में पिछले लगभग 2 वर्षों से रह रही थी. महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह पहले शादीशुदा थी और उसके बाद उसके पति से तलाक हो गया. वह अपनी बच्ची को लेकर अलग रहने लगी और एक निजी संस्था में काम कर रही थी".
शादी का दिया झांसा: थाना प्रभारी ने बताया कि आगे महिला ने शिकायत में लिखा है कि -"वह इस बीच प्रतीक पाराशर के संपर्क में आई और उससे दोस्ती हो गई. जब महिला ने उसे अपने पुराने जीवन के बारे में बताया तो प्रतीक ने उसे भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा. यह विश्वास दिलाकर उसे अपने साथ लिव-इन-रिलेशन में रख लिया. इसके बाद वह लगभग दो साल तक लगातार महिला का शारारिक शोषण करता रहा. कुछ महीने पहले महिला गर्भवती हो गई, तो उसने प्रतीक को यह बात बताई और कहा कि अब हमें जल्द शादी कर लेनी चाहिए. इस पर प्रतीक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया."
- Indore Court: बच्ची का अपहरण कर रेप के मामले में युवक को 20 साल की सजा
- 4 साल बाद पीड़िता को मिला इंसाफ, गैंगरेप के मामले में 2 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
- Indore Court: रेप के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, आरोपी को 10 साल की सजा
आरोपी को भेजा जेल: पीड़ित महिला ने प्रतीक को बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन काफी मनाने के बाद जब वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो महिला ने थाने पहुंचकर प्रतीक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रतीक के खिलाफ धारा 376( 2) एन का मामला दर्ज कर बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रतीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.