भोपाल। राजधानी में रहने वाली एक युवती ने अपने 10 साल पुराने परिचित युवक के खिलाफ थाने पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं, और दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. युवक और युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ने उससे शादी का वादा भी कर दिया था. लेकिन दुष्कर्म के बाद युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
युवक ने किया शादी का वादा: जहांगीराबाद थाने के थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में रहने वाली 28 साल की एक युवती के मोहल्ले में युवक रहता है. वह एक पान की दुकान चलाता है. एक ही मोहल्ले में रहने के कारण दोनों एक दूसरे को जानते पहचानते थे. इस बीच दोनों में दोस्ती हो गई, और दोस्ती प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई. युवक ने युवती के घर आना-जाना भी शुरू कर दिया. दोनों के बीच जब बातचीत बढ़ गई तो युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. युवती उसे कई सालों से जानती थी इसलिए उसने भी शादी के लिए हामी भर दी''.