मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Rape Case: महिला को मिला लव में धोखा, शादी का झांसा देकर कर 2 साल तक शारीरिक शोषण, पिता-पुत्र गिरफ्तार - laborer woman cheated in love

भोपाल में महिला को प्यार में धोखा मिल गया. आरोपी ने दो साल से शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक शोषण किया. (Bhopal Woman Cheated In Love)

Laborer woman raped in Bhopal
भोपाल में मजदूर महिला से दुष्कर्म

By

Published : Jun 20, 2023, 9:18 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाने क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामले सामने आया है. महिला मजदूरी का काम करती है. काम के दौरान उसकी एक युवक से पहचान हो गई. जल्द ही उन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद युवक उसे एक होटल में लेकर गया. वहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और घटना के बाद लगातार डरा धमका कर वह उसका शारीरिक शोषण करने लगा. महिला ने जब इस बारे में युवक के पिता को शिकायत की तो उसने भी चुप रहने की धमकी दी. परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. (Bhopal Crime News)

महिला को युवक से कैसे हुई मुलाकात: संत नगर बैरागढ़ थाने के थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि "थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 30 साल की महिला जोकि मजदूरी का काम करती है. काम के दौरान महिला का मोहम्मद सावेज नाम के युवक से उसकी पहचान हो गई. शावेज ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और वह दोनों अक्सर आपस में बात करने लगे थे. दोनों के बीच में अच्छे दोस्ती हो गई."

Also Read

निजी होटल में महिला के साथ दुष्कर्म: थानाप्रभारी ने कहा कि "कुछ दिन बाद उसने महिला को मिलने के लिए जून 2021 में बैरागढ़ थाना क्षेत्र के एक होटल में बुलाया. यहां पर उसने पहली बार महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. 2 साल के बाद भी आरोपी ने उससे शादी नहीं की और इसके बाद जब महिला ने इस पूरे मामले में सावेज के पिता सलीम खान से इस पूरी घटना को बताया तो उसने भी अपने बेटे का पक्ष लिया और उसे डराया धमकाया."

पीड़ित महिला ने थाने में पहुंचकर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 327, 376(2)एन , 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details