भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाने क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामले सामने आया है. महिला मजदूरी का काम करती है. काम के दौरान उसकी एक युवक से पहचान हो गई. जल्द ही उन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद युवक उसे एक होटल में लेकर गया. वहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और घटना के बाद लगातार डरा धमका कर वह उसका शारीरिक शोषण करने लगा. महिला ने जब इस बारे में युवक के पिता को शिकायत की तो उसने भी चुप रहने की धमकी दी. परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. (Bhopal Crime News)
महिला को युवक से कैसे हुई मुलाकात: संत नगर बैरागढ़ थाने के थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि "थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 30 साल की महिला जोकि मजदूरी का काम करती है. काम के दौरान महिला का मोहम्मद सावेज नाम के युवक से उसकी पहचान हो गई. शावेज ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और वह दोनों अक्सर आपस में बात करने लगे थे. दोनों के बीच में अच्छे दोस्ती हो गई."