मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में शादी का झांसा देकर भाई के दोस्त ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में पुलिस - भोपाल में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

भोपाल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है, यहां एक नाबालिग को एक युवक ने शादी का झांसा देते हुए उसके साथ 3 बार शारीरिक संबंध बनाए और फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

brother friend raped minor in bhopal
भोपाल में भाई के दोस्त ने नाबालिग से किया रेप

By

Published : Apr 25, 2023, 7:57 PM IST

भोपाल।राजधानी में एक नाबालिग ने अपने भाई के दोस्त के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. नाबालिग ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. बता दें कि आरोपी का नाबालिग के घर पर आना जाना होता रहता था क्योंकि उसका भाई आरोपी का दोस्त था. इसी दौरान नाबालिग की भी दोस्ती युवक से हुई और फिर ये घटना घटी. पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

भाई के दोस्त ने किया दुष्कर्म: भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. बता दें कि एक नाबालिग ने अपने ही भाई के दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है. दरअसल, नाबालिग के भाई का दोस्त आए दिन उसके घर आता था. इसी दौरान उसकी और युवक के बीच जान-पहचान हो गई और ये दोस्ती प्यार में बदल गया. इसी बीच युवक ने शादी का झांसा देते हुए नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद युवक ने जब शादी करने से मना कर दिया तो मामले की शिकायत नाबालिग ने पुलिस को कर दी. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

3 बार किया दुष्कर्म: थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि "नाबालिग का भाई ऑटो चालक है. एक दिन नाबालिग के घर पर कोई नहीं था तब आरोपी उसके घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने शादी का झांसा देते हुए 3 बार शारीरिक संबंध बनाए. जब इस मामले को लेकर नाबालिग ने युवक से शादी की बात कही तो उसने कहा कि वो पहले से ही शादीशुदा है. इसके बाद पीड़ित नाबालिग ने इस घटना के बारे में भाई को बताया और फिर शिकायत करने थाने पहुंच गई." पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details