मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का शुभारंभ, 17 करोड़ रुपए से बदले हालात, कई सुविधाओं से लैस - भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग तैयार

बेबी फीडिंग रूम जैसी व्यवस्था के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का शुभारंभ रविवार को किया गया. इस दौरान विश्वास सारंग और प्रज्ञा ठाकुर मौके पर मौजूद रहीं. इसके साथ ही दिव्यांग और महिलाओं के लिए अतिरिक्त टिकट विंडो की व्यवस्था भी यहां की गई है. पार्किंग से सीधे बिल्डिंग में जाने के लिए अलग से प्रवेश द्वार का निर्माण भी किया गया.

bhopal railway station new building ready
भोपाल रेलवे स्टेशन का नई बल्डिंग तैयार

By

Published : May 7, 2023, 4:26 PM IST

Updated : May 7, 2023, 6:22 PM IST

भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का शुभारंभ

भोपाल।राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह ही भोपाल के मुख्य स्टेशन की तस्वीर को बदल दिया गया है. स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन 7 मई रविवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया. मुख्य स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के ड्राइव इन प्लेटफार्म बनने के बाद अब प्लेटफार्म नंबर 1 का भी विस्तार कर दिया गया है. इस नई बिल्डिंग को कई सुविधाओं के साथ इसे बनाया गया है.

भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग तैयार: कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि "जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है, उससे निश्चित ही बेहतर सुविधा यात्रियों को मिलेगी. रानी कमलापति स्टेशन के बाद भोपाल के स्टेशन को भी और सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा." यहां मौजूद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि "इस नई बिल्डिंग के साथ ही यहां काम करने वाले कुलियों के लिए फाइव स्टार युक्त सुविधाओं से सुसज्जित एक हॉल का निर्माण भी किया जाएगा. जिसमें वह बैठ सकें और आराम कर सकें."

ये होगी खासियत

स्टेशन पर फीडिंग रूम अलग से तैयार: लगभग 17 करोड़ की लागत से बनी इस नई बिल्डिंग में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, जो नवनियुक्त स्टेशनों पर होनी चाहिए. एलीवेटर से लेकर लिफ्ट के साथ लोगों के लिए टिकट विंडो और हॉल का निर्माण किया गया है. प्लेटफार्म नंबर 1 की नई बिल्डिंग में सबसे खास बात यह रखी गई है कि, बच्चों के साथ जो माताएं आती हैं या छोटे बच्चे जिनके होते हैं, उनको दूध पिलाने के लिए अलग से एक फीडिंग रूम बनाया गया है. यहां बैठकर माताएं अपने शिशुओं को स्तनपान करा सकती हैं.

ये भी पढ़ें :-

एंट्री करना आसान: इस नई बिल्डिंग में तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. एक प्रवेश द्वार मुख्य मार्ग से है, जो सड़क से अंदर स्टेशन की ओर बनी एप्रोच रोड पर है. जिसमें आने वाले यात्री कार आदि से उतर कर सीधे इस बिल्डिंग में प्रवेश कर सकते हैं. वहीं दूसरा प्रवेश द्वार नई बिल्डिंग के बगल में बनी पार्किंग की ओर से बनाया गया है, जिससे जो यात्री गाड़ी खड़ी कर प्लेटफार्म की ओर एंट्री करना चाहते हैं. वह आसानी से प्रवेश कर सकते हैं. वहीं तीसरा मुख्य द्वार प्लेटफार्म की ओर है.

भोपाल रेलवे स्टेशन का नई बल्डिंग तैयार

लिफ्ट और एलीवेटर:इस नई बिल्डिंग में लिफ्ट और एलीवेटर भी लगाए गए हैं. नीचे की ओर 6 काउंटर टिकट विंडो के रखे गए हैं, जिसमें से एक टिकट विंडो महिला और दिव्यांगों के लिए है. वहीं नीचे ही टिकट विंडो के पास से लिफ्ट की व्यवस्था है, जो पहली मंजिल पर सीधे ब्रिजे की ओर पहुंचती है. इससे आसानी से अन्य प्लेटफार्म पर आया और जाया जा सकता है. स्टेशन की नई बिल्डिंग में मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों की झांकियां भी नजर आती है, जिसमें महेश्वर, ओरछा, राजा भोज की प्रतिमा के साथ ही खजुराहो और सांची की झलक भी देखी जा सकती है.

प्लेइंग जोन:प्लेटफार्म नंबर 1 की नई बिल्डिंग में प्लेयिंग जोन भी बनाया गया है, जिसमें बच्चों के खेलने के लिए खिलौने और अन्य सामान मौजूद हैं. इस जोन का चार्ज भी निर्धारित कर दिया गया है. अभी 80 रुपए यहां 20 मिनट के लिए गेमिंग जोन के लिए जा रहे हैं.

Last Updated : May 7, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details