भोपाल।राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह ही भोपाल के मुख्य स्टेशन की तस्वीर को बदल दिया गया है. स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन 7 मई रविवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया. मुख्य स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के ड्राइव इन प्लेटफार्म बनने के बाद अब प्लेटफार्म नंबर 1 का भी विस्तार कर दिया गया है. इस नई बिल्डिंग को कई सुविधाओं के साथ इसे बनाया गया है.
भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग तैयार: कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि "जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है, उससे निश्चित ही बेहतर सुविधा यात्रियों को मिलेगी. रानी कमलापति स्टेशन के बाद भोपाल के स्टेशन को भी और सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा." यहां मौजूद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि "इस नई बिल्डिंग के साथ ही यहां काम करने वाले कुलियों के लिए फाइव स्टार युक्त सुविधाओं से सुसज्जित एक हॉल का निर्माण भी किया जाएगा. जिसमें वह बैठ सकें और आराम कर सकें."
स्टेशन पर फीडिंग रूम अलग से तैयार: लगभग 17 करोड़ की लागत से बनी इस नई बिल्डिंग में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, जो नवनियुक्त स्टेशनों पर होनी चाहिए. एलीवेटर से लेकर लिफ्ट के साथ लोगों के लिए टिकट विंडो और हॉल का निर्माण किया गया है. प्लेटफार्म नंबर 1 की नई बिल्डिंग में सबसे खास बात यह रखी गई है कि, बच्चों के साथ जो माताएं आती हैं या छोटे बच्चे जिनके होते हैं, उनको दूध पिलाने के लिए अलग से एक फीडिंग रूम बनाया गया है. यहां बैठकर माताएं अपने शिशुओं को स्तनपान करा सकती हैं.