भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह हुए हादसे में ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, प्लेफार्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाले फुटओवर का हिस्सा अचानक गिरने से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटवी में कैद हो गई.
भोपाल रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज गिरा, CCTV में दिखा भयानक मंजर - Bhopal railway station accident
भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, इस हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा तफरा का माहौल बन गया है.
भोपाल रेलवे स्टेशन हादसा
वीडियो में साफ दिख रहा है कि ब्रिज से गुजर रहे लोग और उसके नीचे बैठे लोग हादसे का शिकार हुए हैं, सुबह नौ बजे हजारों यात्री जब फुट ओवर ब्रिज से गुजर रहे थे, इसी दौरान ये ब्रिज अचानक भरभराकर गिर गया और उसके मलबे में कई लोग दब गए.