भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन में हुए हादसे के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं. रेलवे के अनुसार हादसे में 8 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक का इलाज शहर के सरकारी अस्पताल हमीदिया में चल रहा है, बाकी सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भोपाल हादसा: रेलवे ने लापरवाही मानने से किया इंकार, जांच के दिए आदेश
भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के लेकर रेलवे ने लापरवाही मानने से साफ इंकार कर दिया है. साथ ही हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
रेलवे हादसे को लेकर लापरवाही मानने को तैयार नहीं है. रेलवे का साफ तौर पर कहना है कि इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है. रेलवे की माने तो ब्रिज किसी भी तरह से जर्जर नहीं था. दो दिन पहले ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत से रेलवे ने इनकार किया है. रेलवे का कहना है कि किसी तरह की शिकायत नहीं मिली थी.
रेलवे का कहना है कि पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं, जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुआवजे को लेकर रेलवे का कहना है कि अभी जांच की जा रही है. नियम के मुताबिक मुआवजे का ऐलान किया जाएगा.