भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां स्टेशन पर ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढहने से कई यात्री घायल हो गए. तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है. रेलवे और प्रशासन फौरन राहत कार्य में जुट गया है. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
भोपाल रेलवे स्टेशन हादसे की कहानी, प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी - cm kamalnath
भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में घायलों को मध्यप्रदेश सरकार ने मुआवजे का एलान किया है. सरकार ने गंभीर घायलों को 50 हजार और मामूली घायलों को 10 हजार के मुआवजे की घोषणा की है.
भोपाल रेवले स्टेशन हादसा
भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढह गईं. इसके मलबे की चपेट में कई यात्री आ गए. रेलवे प्रशासन ने सात से आठ यात्रियों के घायल होने की बात कही है. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल और पुराने भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ये हैं घायल
- अनुपम शर्मा , उम्र-31 साल
- अयान खान, उम्र -15 साल
- खालिद रहमान, उम्र 28 साल
- खालिद बेग, उम्र-48 साल
- सलीम, उम्र-38 साल
- नाहिद जहां, उम्र -37 साल
- मरियम, उम्र -18 साल
Last Updated : Feb 13, 2020, 3:05 PM IST