भोपाल। उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर काम के चलते गत दिनों भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली एक ट्रेन को पहले 30 व 31 अगस्त तक के लिए निरस्त किया गया था, लेकिन अब यह गाड़ी 11 और 12 सितंबर तक के लिए निरस्त रहेगी. दरअसल, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर अभी काम पूरा नहीं होने के चलते इस गाड़ी को फिर से निरस्त किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सलाह दी है कि रेलवे के अधिकृत नंबरों से ट्रेन के विषय में जानकारी ले कर ही यात्रा प्रारंभ करें.
इसलिए बढ़ाई गई ट्रेन के निरस्तीकरण की अवधि:उत्तर प्रदेश में वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है और ये कार्य अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसी के चलते ट्रेनों के निरस्तीकरण की अवधि बढ़ाई गई है. उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के वाराणसी स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के चलते भोपाल मंडल के बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 22467/22468 वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस के निरस्तीकरण की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: |