मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन गैंगरेप मामला: रेलवे ने दोनों कर्मचारी आरोपियों को किया निलंबित

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के वीआईपी गेस्ट हाउस में हुए गैंग रेप के आरोपियों को रेलवे ने निलंबित कर दिया है. मामले में रेलवे ने विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

accused
आरोपी

By

Published : Sep 27, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 3:00 PM IST

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के वीआईपी गेस्ट हाउस में गैंगरेप मामले में रेलवे ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. रेलवे ने पूरे मामले में विभागीय जांच के आदेश देते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा है.

दोनों कर्मचारी निलंबित

ये भी पढ़ें-भोपाल: रेलवे के दो सीनियर कर्मचारियों ने शराब के नशे में युवती से किया गैंगरेप

शनिवार रात को गैंगरेप का मामला सामने आया था, जहां झांसी की रहने वाली एक युवती के साथ रेलवे के दो कर्मचारी आलोक मालवीय और राजेश तिवारी ने भोपाल स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप किया है. घटनाक्रम के कुछ मिनटों के पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दोनों आरोपी और पीड़ित लड़की भी नजर आ रही है.

इस पूरे मामले को शुरुआत में रेलवे अधिकारियों की तरफ से दबाने की कोशिश भी की गई, लेकिन मामला सामने आने के बाद जीआरपी ने केस दर्ज किया और उसके बाद अब दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details