मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal बैरसिया में खाद की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी पर दबिश, 1 हजार बोरी जब्त - बैरसिया में खाद की कालाबाजारी

मध्यप्रदेश में यूरिया को लेकर चल रहे संकट के बीच बैरसिया में कालाबाजारी कर रहे व्यापारी पर कार्रवाई (Raid on black marketing of fertilizers) की गई है. बैरसिया में एक व्यापारी ने खाद का स्टॉक कर ब्लैक मार्केटिंग शुरू कर दी थी. बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन ने टीम के साथ सांई ट्रेडर्स पर छापा मारा. इस दौरान गोदाम से एक हजार से अधिक बोरी खाद जब्त की गई हैं. गोदाम सील कर दिया गया है.

fertilizers in Berasia 1000 sacks seized
कालाबाजारी करने वाले व्यापारी पर दबिश

By

Published : Nov 30, 2022, 4:53 PM IST

भोपाल।अवैध रूप से खाद का भंडारण करने वाले व्यापारी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. बैरसिया एसडीएम ने बताया कि किसानों द्वारा लगातार यूरिया की मांग की जा रही थी. इसी बीच शिकायत मिली कि एक व्यापारी किसान को सामान्य रूप से खाद की बिक्री न कर अधिक दामों पर बेच रहा था और व्यापारी ने खाद का अवैध स्टॉक कर रखा था.

MP Shivpuri मैरिज गार्डन में छिपाकर रखा 400 बैग यूरिया जब्त, तहसीलदार ने दी दबिश, सील कराया

कार्रवाई के निर्देश दिए :एसडीएम ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत खाद को भी रखा गया है, जिससे किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति उसका भंडारण नहीं किया जा सकता है. जबकि व्यापारी द्वारा खाद की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही थी. जब्त खाद को जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंप दिया गया है. संबंधित व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details