भोपाल।एक तरफ एमपी में शिवराज सरकार का फोकस प्रदेश की आधी आबादी पर है. बीजेपी के चुनावी एजेंडा में महिलाएं ही प्रमुख हैं. पीएम मोदी ने भी भोपाल आकर महिलाओं के लिए किए गए काम गिनवाए और महिला सम्मान की बात की. लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने शिवराज सरकार पर हमला भी बोला और चुटकी भी ली. भोपाल पहुंची राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुटकी लेते हुए कहा ''लाडली बहनों ने मामा जी की विदाई का समय तय कर दिया है.''
भाजपा ने किया पलटवार: वहीं, रागिनी के हमले पर पलटवार करते हुए बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि ''रागिनी नायक, आपसे उम्मीद थी कि आज मध्यप्रदेश आयी हैं तो कांग्रेसियों के उस महिला विरोधी चरित्र को जरूर उजागर करेंगी जो महिलाओं के प्रति कुत्सित, कुंठित और कलंकित मानसिकता रखते हैं. लेकिन आपने ऐसा न करके उनके इस महिला विरोधी चरित्र को बढ़ावा दिया है.''