मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal फिल्म 'पठान' का तेज हुआ विरोध, हिंदूवादी संगठनों ने भी दी चेतावनी, टॉकीजों में नहीं चलने देंगे

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान को लेकर विरोध के स्वर तीखे (Bhopal Protest against film Pathan) होते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा फिल्म में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई जाने के बाद हिंदूवादी संगठन भी फिल्म के विरोध में खड़े हो गए हैं. हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म में दिखाए गए सीन के विरोध में भोपाल में प्रदर्शन किया. संगठनों ने चेतावनी दी है कि जब तक फिल्म में से आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते, जब तक मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया (Not allow to run in talkies)जाएगा. संगठन ने टॉकीज संचालकों से भी फिल्म रिलीज ना करने की अपील की है.

Bhopal Protest against film Pathan
Bhopal फिल्म पठान का तेज हुआ विरोध

By

Published : Dec 16, 2022, 5:35 PM IST

Bhopal फिल्म पठान का तेज हुआ विरोध

भोपाल।फिल्म पठान को लेकर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के जिला संयोजक सुशील सुडेले ने कहा कि फिल्म को सिर्फ चर्चा में लाने के लिए हिंदुओं की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाई गई है. भगवा वस्त्र पहनाकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अश्लील दृश्य फिल्माए गए हैं, ताकि हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा सके.

जान-बूझकर डाले आपत्तिजनक सीन :फिल्म निर्माताओं द्वारा इस तरह के दृश्य जानबूझकर डाले गए हैं ताकि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा सके इस तरह का काम फिल्मकारों द्वारा लगातार किया जा रहा है. हिंदूवादी संगठन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटवाए जाएं. संगठन ने चेतावनी दी है कि जब तक इनमें से इस तरह के सीन भी नहीं हटाए जाते मध्यप्रदेश में फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा. संगठन ने सिनेमाघरों के संचालकों से भी कहा है कि फिल्म को प्रदर्शित नहीं करें.

'पठान' पर बोले जयभान सिंह पवैया, हिंदू टिकट न लें तो सड़कों पर भीख मागेंगे बॉलीवुड के शहंशाह बनने वाले

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी जता चुके विरोध :फिल्म पठान में भगवा वस्त्र पहनकर फिल्माए गए अश्लील दृश्यों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी विरोध दर्ज करा चुके हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में फिल्म के दृश्यों का विरोध जताते हुए कहा है कि गाने में दीपिका पादुकोण ने जो कपड़े पहने हैं, वह काफी आपत्तिजनक हैं. साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के साथ एक गाना फिल्माया गया है. उन्होंने कहा कि वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य रही हैं. वे जेएनयू भी पहुंची थीं. हमारी मांग है कि फिल्मकार इस दृश्य को ठीक करें. अगर ऐसा नहीं होता तो एमपी में इस फिल्म को बैन करने पर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details