मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Property Expo: नगर निगम ने लगाया प्रॉपर्टी की बिक्री के लिए एक्सपो, होर्डिंग में फोटो छोटी होने से निगम अध्यक्ष नाराज

Bhopal: नगर निगम पहली बार अपनी प्रॉपर्टी को बेचने के लिए प्रॉपर्टी एक्सपो करने जा रहा है. यह वह प्रॉपर्टी है, जो पिछले कई साल से निगम के पास है, लेकिन इसकी बिक्री नहीं हो पा रही. यह एक्सपो 21 अक्टूबर तक चलेगा. एक्सपो के होर्डिंग में छोटी फोटो होने से निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी नाराज हो गए (Nigam president angry) (Nigam president small photo in hoarding) और कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए. (Property Expo Bhopal 2022) (Bhopal Property Expo 2022) (Nigam president angry small photo in hoarding) (Bhopal municipal Corporation)

By

Published : Oct 20, 2022, 7:53 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 8:32 AM IST

Bhopal Property Expo 2022
भोपाल प्रॉपर्टी एक्सपो

भोपाल।प्रॉपर्टी एक्सपो (Bhopal Property Expo 2022) में लगे होर्डिंग में नगर निगम अध्यक्ष का फोटो नीचे लगाने के बाद प्रॉपर्टी एक्सपो के पहले किशन सूर्यवंशी की नाराजगी देखने को मिली है. दरअसल, इनका फोटो एमआईसी सदस्यों के साथ लगा दिया गया, जबकि महापौर का बड़ा फोटो सबसे ऊपर लगाया गया था. इसको लेकर किशन सूर्यवंशी ने नाराजगी व्यक्त की और इस एक्सपो के शुभारंभ में शामिल नहीं हुए. इस मामले में महापौर मालती राय का कहना है कि, कोई नाराजगी नहीं है, वह आज भले ही नहीं आए हैं लेकिन कल जरूर आएंगे.(Property Expo Bhopal 2022) (Bhopal Property Expo 2022) (Nigam president angry small photo in hoarding) (Bhopal municipal Corporation)

3 दिन लगेगा मेला: नगर निगम लगभग 50 से अधिक लोकेशन पर 3000 से अधिक दुकान और मकान सेल कर रहा है. एमवीएम ग्राउंड पर लगा ये प्रॉपर्टी मेला 3 दिन यानी 19,20 ,21 अक्टूबर तक चलेगा. 21 अक्टूबर को नगर निगम के इस मेले का समापन किया जाएगा. भोपाल में इसका शुभारंभ महापौर मालती राय और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया. एमवीएम ग्राउंड पर लगे इस एक्सपो में नगर निगम की कमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों तरह की संपत्ति शामिल है. इसमें दुकान से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान भी हैं.

प्रॉपर्टी एक्सपो भोपाल

रजिस्ट्रेशन और डिजिटल सिग्नेचर:एक्सपो लगाने का निर्णय महापौर मालती राय ने अफसरों के साथ हुई एक बैठक के दौरान लिया था. एक्सपो में आने वाले लोगों को सभी तरह की प्रॉपर्टी की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. यहां एक रजिस्ट्रेशन काउंटर और डिजिटल सिग्नेचर काउंटर भी लगाया जा रहा है. यदि किसी को कोई मकान पसंद आता है तो तुरंत ही उनके डिजिटल सिग्नेचर बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद उन्हें उस मकान के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा.

प्रॉपर्टी एक्सपो भोपाल

भोपाल में प्रॉपर्टी डीलर ने बेच दी नवाब काल की धरोहर, निगम ने हटवाया कब्जा

देश में पहला एक्सपो: इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना था कि, इस एक्सपो के माध्यम से नगर निगम की जो संपत्तियां पिछले कई समय से मौजूद है और जिनकी बिक्री भी नहीं हो पा रही थी, उस में गति आएगी. एक्सपो का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का है. उन्हें निगम की इन संपत्तियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है. इधर महापौर मालती राय ने कहा कि, यह नगर निगम का देश में पहला एक्सपो है जो अपनी खुद की संपत्तियों की बिक्री के लिए लगाया गया है. मालती राय ने बताया कि, इसमें जनभागीदारी के सहयोग से टेंट से लेकर एक्सपो की जमीन तक नि:शुल्क मिली है. (Property Expo Bhopal 2022) (Bhopal Property Expo 2022) (Nigam president angry small photo in hoarding) (Bhopal municipal Corporation).

Last Updated : Oct 20, 2022, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details