मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Gaurav Diwas: जादुई आवाज की मल्लिका श्रेया घोषाल जमाएंगी रंग, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था - l singer Shreya Ghoshal will perform

आज गुरुवार 1 जून से भोपाल का गौरव दिवस मनाया जाएगा. गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सिंगर श्रेया घोशाल परफॉर्मेंस करेंगी. कार्यक्रम को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था की सूचना जारी कर दी है.

Bhopal traffic system
ऐसी रहेगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था

By

Published : Jun 1, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Jun 1, 2023, 7:24 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में 1 जून को गौरव दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होना है. गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायिका श्रेया घोशाल की प्रस्तुति देंगी. इसको लेकर शाम 4 बजे से यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा रुट को डायवर्ट किया गया है. आमजन से अनुरोध है कि अव्यवस्था से बचने के लिए दिए गए मार्गों से ही आवागमन करें.

ऐसी रहेगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था

राजधानी में गुरुवार को आयोजित होने वाले गौरव दिवस के कार्यक्रम के लिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्जन एवं यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.

  1. अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  2. रोशनपुरा चौराहा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुए भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे.
  3. टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.
  4. भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर जा सकेगें.
  5. बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटीनगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, डीबी माॅल, बोर्ड आफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.
  6. कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगन्तुकों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था लालपरेड मैदान में रहेगी.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

Last Updated : Jun 1, 2023, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details