भोपाल। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में आज असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी मनाया जा रहा है. भोपाल पुलिस ने भी नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में आज दशहरा पर्व पर हर साल की तरह शस्त्रों की पूजा की. इस पूजन में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और भोपाल डीआईजी इरशाद वली समेत आला अधिकारी मौजूद रहे. शस्त्र पूजन के बाद पुलिस अधिकारियों ने पुलिस वाहनों की भी पूजा की.
भोपाल पुलिस ने किया शस्त्र पूजन, दशहरा पर्व पर डीआईजी ने की हवाई फायरिंग - भोपाल
राजधानी भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन में हर साल की तरह इस बार भी दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन किया गया. शस्त्र पूजन में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली मौजूद रहे. पूजन के बाद कलेक्टर और डीआईजी ने हर्ष फायर भी की.
भोपाल पुलिस ने किया शस्त्र पूजन
दशहरा पर्व पर पुलिस लाइन में शस्त्रों की पूजा के साथ साथ पुलिस अधिकारी हवाई फायर भी करते हैं. आज पुलिस लाइन में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी फायरिंग की. साथ ही डीआईजी इरशाद वली ने भी हर्ष फायर किए. दरअसल विजयादशमी के त्योहार पर पुलिस लाइन में रखे शस्त्रों को बाहर निकाला जाता है. उनकी साफ सफाई और सर्विसिंग की जाती है. इस दौरान शस्त्रों को चलाने की भी परंपरा है.
Last Updated : Oct 26, 2020, 2:54 PM IST