भोपाल। राजधानी में पुलिस अब महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलने जा रही है. चोरी लूट और अन्य आपराधों के अपराधियों की हिस्ट्री तैयारी की जाती थी, वहीं अब महिला अपराध रोकने के लिए भोपाल पुलिस अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोल रही है.
महिलाओं सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कसी कमर, अपराधियों की खोली हिस्ट्री शीट - Police appear on backfoot
भोपाल पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है, इसके लिए अब अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली जा रही है.
पुलिस दावा कर रही है कि, इस हिस्ट्री सीट से उस इलाके के अपराधियों को पहचान लिया जाएगा, जिसने पहले अपराध किया है और उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि, इससे महिला अपराधों में गिरावट होगी, पुलिसकर्मी अपने-अपने थानों के अपराधों की गिनती कर अधिकारियों को सौंप रहे हैं, जिससे कि उनका आपराधिक रिकॉर्ड तैयार किया जा सके.
पुलिस ने कहा कि, जब अपराधी जेल से छूटेंगे तो उन पर निगरानी रखी जाएगी कि, अपराधी किसी भी तरह से महिलाओं को निशाना ना बना सकें. भोपाल में महिला अपराध में गिरावट होने की जगह बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते पुलिस बैकफुट पर दिखाई देती है.