भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार पुलिस को लगातार एडवांस कर रही है. इसी कड़ी में भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों ने फ्लैश लाइट की टेस्टिंग की. यह लाइट पुलिस कर्मियों को रात्रिगश्त में सहायता मिलेगी और लोग पुलिस को दूर से ही पहचान सकेंगे.
फ्लैश लाइट से जगमगाएगी भोपाल पुलिस, पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया ट्रायल - भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम
भोपाल पुलिस अब फ्लैश लाइट से जगमगाएगी. पुलिस नें भोपाल कंट्रोल रूम में फ्लैश लाइट की टेस्टिंग की जिसमें भोपाल आईजी योगेश देशमुख भी उपस्थित रहे.
![फ्लैश लाइट से जगमगाएगी भोपाल पुलिस, पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया ट्रायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4063280-thumbnail-3x2-img.jpg)
फ्लैश लाइट का किया गया ट्रायल
फ्लैश लाइट का किया गया ट्रायल
यह फ्लैश लाइट पुलिसकर्मियों के कन्धे में लगाई जाएगी, जिसके जगमगाने से लोगों को पुलिस की सहायता लेने में आसानी होगी.
भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने बताया कि फिलहाल वार्निंग फ्लैश लाइट की टेस्टिंग की जा रही है इसके बाद भोपाल जोन के सभी पुलिस कर्मियों को फ्लैश लाइट दी जाएगी. आईजी का मानना है कि फ्लैश लाइट के चलते दूर से ही लोग पुलिस जवानों को देख सकेंगे और कहीं ना कहीं ऐसे अपराधों के ग्राफ में जरूर कमी आएगी.