मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में एक चोरी में पुलिस की अनोखी इंवेस्टिगेशन, 3 बार लिखा क्या हुआ चोरी, फिर भी FIR में दर्ज सिर्फ मंगलसूत्र - भोपाल पुलिस की अनूठी जांच

राजधानी भोपाल में एक घर में हुई चोरी मामले में पुलिस की अनोखी इंवेस्टिगेशन सामने आई है. जिस फरियादी के घर में चोरी हुई, उन्होनें 3-3 बार लिखकर दिया कि क्या-क्या चोरी हुआ है? इसके बाद भी पुलिस ने FIR में सिर्फ मंगलसूत्र ही दर्ज किया है. ऊपर से चेतावनी दे दी कि किसी को बताना मत.

bhopal police unique investigation
भोपाल पुलिस की अनूठी जांच

By

Published : Jun 8, 2023, 11:00 PM IST

भोपाल।चोरी की इंवेस्टिगेशन का अनोखा मामला राजधानी के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. जानकारी के अनुसार नारायण नगर नर्मदापुरम रोड स्थित फ्लैट नंबर 8 में रहने वाले राेहन सिंह के घर में 14 मई की रात चोरी हुई थी. दरअसल रोहन सिंह के पिता पास ही में नारायण नगर में ही रहते हैं. अगले दिन मदर्स डे था, ताे वे अपने फ्लैट में ताला लगाकर पिता के घर करीब रात 9 बजे गए थे. अगले दिन यानी 15 मई की रात में वे करीब 9 बजे घर आए ताे घर का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर सामान बिखरा था और अलमारी से कीमती सामान गायब था. रोहन सिंह ने तत्काल अपने पिता अशोक सिंह को इसकी जानकारी दी और रात में ही थाने पहुंचे. थाने से 4 पुलिसकर्मी घटनास्थल पर आए और चोरी हुए सामान की सूची लेकर चले गए.

शख्स एक अपार्टमेंट में रेकी करता हुआ

चोरी का अनोखा तरीका:फरियादी ने करीब 32 आइटम की सूची दी, लेकिन जब FIR लिखी गई तो उसमें महज रोहन की पत्नी के मंगलसूत्र चोरी होने की बात का ही उल्लेख था. अगले दिन यानी 16 मई को फिंगर प्रिंट टीम आई. इस टीम के हेड राजवीर सिंह शेखावत थे. फिंगर प्रिंट लेने के बाद इन्होंने भी सूची ली और चले गए. इसी दिन थाने के संजय सिंह तोमर ने दोबारा सूची मांगी जो कि उन्हें दे दी गई. इसके बाद साइबर की टीम आई और इन्होंने भी चोरी हुए सामान की लिस्ट मांगी, लेकिन FIR में इनका उल्लेख नहीं किया गया. इस पूरे मामले में रोहन सिंह के पिता अशोक सिंह ने जांच में धीमी गति होते देख पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत की और स्पष्ट लिखा कि उनके घर में जितने सामान की चोरी हुई, उसको FIR में दर्ज नहीं किया गया, ऊपर से हमें कहा गया कि किसी को बताना मत.

एफआईआर की कॉपी

सीसीटीवी फुटेज नहीं:इस चोरी के मामले में पुलिस इंवेस्टिगेशन में CCTV नहीं जुटाए गए. देरी हाेते फरियादी के पिता अशोक सिंह ने खुद ही आसपास की दुकानों से सीसीटीवी जुटाए और करीब 17 मिनट का फुटेज पुलिस को दिया. अशोक सिंह का कहना है कि "इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि 15 मई की दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर 3 संदिग्ध लोग खड़े हुए हैं, जो वहां से फ्लैट की तरफ जाते हैं और 4 बजकर 09 मिनट पर साथ निकलते हैं. यह पूरा सीसीटीवी ईटीवी भारत के पास मौजूद है. इसमें साफ दिख रहा है कि 3 लोग अलग दिशा से आते हैं, फिर इनमें से एक पिट्ठू लेकर अपार्टमेंट के सामने बैठ जाता है और 2 शख्स अंदर जाते हैं और फिर बाहर आ जाते हैं. इसके के बाद इनमें से एक शख्स बाहर रुकता है और दूसरे शख्स के साथ बाहर बैग के साथ बैठा युवक अंदर जाता है. 5 मिनट में यह लोग बाहर आते हैं और फिर तेजी से दूसरी दिशा में निकल जाते हैं.

घर में चोरी के बाद की हालत

ये भी पढ़ें...

जांच अधिकारी को भेजी गई चोरी किए गए सामान की लिस्ट

मंत्री के भाई के मकान में ऐसी ही चोरी:नारायण नगर इलाके के सेंचुरी अपार्टमेंट में दूसरी बड़ी चोरी कुछ दिन बाद हुई. यह चोरी राघवेंद्र सिंह सिसोदिया के घर में हुई जो पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर बृजेंद्र सिंह सिसोदिया के छाेटे भाई हैं. इस चोरी का भी ठीक वही तरीका था जो कि पहली चोरी में हुआ. इस मामले में थाना प्रभारी संजीव चौकसे से बात की तो वे बोले कि पहली चोरी में हमने सूची लेकर FIR के साथ संलग्न कर दी है. माल बरामद होगा तो वेरिफाई करेंगे, दूसरे मामले में भी चोर जल्दी पकड़ में आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details