भोपाल। राजधानी में पुलिस ने गुंडा अभियान शुरू कर दिया है, जिन बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड था, उनकी धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है. अब तक जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस अलग-अलग इलाकों से 250 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ चुकी है.
भोपाल पुलिस ने गुंडे- बदमाशों की खोली हिस्ट्री शीट, लगातार की जा रही है कार्रवाई
भोपाल पुलिस लगातार गुंडे- बदामाशों के खिलाफ अभियान चला रही है, इस अभियान के तहत अब तक पुलिस अलग-अलग इलाकों से 250 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ चुकी है.
बनी हुई है बदमाशों पर नजर
ADG उपेंद्र जैन ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से शहर गुंडागर्दी जैसी हरकते हो रही है. उन सबको रोकने के लिए ये अभियान जरूरी है. लूट, हत्या, चोरी जैसे अपराधों में लिप्त अपराधियों के लिए गुंडा अभियान चलाया जा रहा है और सभी बदमाशों और शहर के नामचिन गुंडों को थाना बुलाकर पूछताछ भी की जा रही है. भोपाल पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 750 बदमाशों की लिस्ट बनाई है, जिसमें 500 सिर्फ प्रॉपर्टी से सम्बंधित अपराधी है. ADG उपेंद्र जैन ने बताया कि वे उन बदमाशों पर भी नजर बनाए रखे हैं जो कोरोना जैसी महामारी के चलते पेरोल पर अपने घर आए हैं.
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि, इन दिनों बदमाशों की धरपकड़ से चोरी, लूट और हत्या के मामलों में कमी आएगी. पुलिस दावा कर रही है कि, इस अभियान के बाद राजधानी में अपराध के ग्राफ में और गिरावट आएगी.