भोपाल।आदिवासी समाज के लोगों की 'लोकतंत्र बचाओ' यात्रा को पुलिस ने भोपाल के लांबाखेड़ा पर रोक लिया. इसकी सूचना मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस द्वारा यात्रा को रोके जाने के विरोध में धरने पर बैठने की चेतावनी दी. इसके बाद पुलिस ने यात्रा को आगे बढ़ने दिया. दिग्विजय सिंह यात्रा में शामिल हुए और भोपाल तक पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''महात्मा गांधी ने पूरे जीवन अहिंसा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, वह सभी धर्मों को साथ लेकर चलते रहे. छुआछूत को लेकर देश में किसी ने आंदोलन शुरू किया तो वह महात्मा गांधी थे.''
विदिशा से शुरू हुई है यात्रा:लोकतंत्र बचाओ यात्रा 21 सितंबर को विदिशा जिले से शुरू हुई थी. इसका आज सोमवार को अंबेडकर पार्क में समापन होना था. तय कार्यक्रम के मुताबिक इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को रोशनपुरा से शामिल होना था, लेकिन पुलिस ने यात्रा को भोपाल में दाखिल होने के साथ ही रोक लिया. यह यात्रा आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों पर हो रहे अत्याचार के रोकने के लिए मजबूत कानून बनाने, आदिवासियों की जमीनों पर से कब्जे हटाकर वापस दिलाने, दलबदल कानून को सख्त बनाने, ईवीएम के स्थान पर वैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने को लेकर निकाली जा रही है. यात्रा का नेतृत्व कर रहे डॉ. सुनील आदिवासी ने बताया कि ''देश की लगभग 36 करोड़ आबादी अब भी स्वास्थ्य, पोषण स्कूल शिक्षा और स्वच्छता से वंचित है. दूसरी तरफ एक ऐसा तबका है जिसे किसी चीज की कोई कमी नहीं है.''