भोपाल।राजधानी भोपाल में लगातार गुटखा व्यापारियों पर कार्रवाई की जा रही है. उसके बावजूद भी गुटखा व्यापार इस संकट की घड़ी में राजधानी में लगातार जारी है. इसी बीच भोपाल की बिलखिरिया पुलिस ने 68 लाख का गुटखा पकड़ा है.
पुलिस ने 68 लाख का गुटखा किया जब्त, भोपाल से ग्वालियर जा रहा था ट्रक - भोपाल न्यूज
राजधानी भोपाल की बिलखिरिया पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमें 68 लाख का गुटखा बरामद किया गया है. गुटखा भरकर ट्रक ग्वालियर जा रहा था.
भोपाल की बिलखिरिया पुलिस
गुटखा भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया से ग्वालियर खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. वहीं इस लॉकडाउन में मादक पदार्थ बेचने को लेकर सख्त मनाई की गई है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों की लगातार अवहेलना की जा रही है. वहीं अब पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गुटखा सहित ट्रक को बरामद कर लिया है.