भोपाल।राजधानी भोपाल में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे ही प्रशासन लगातार लोगों के बेवजह बाहर निकलने और बिना मास्क के घूमने पर सख्ती करने लगा है. भोपाल में प्रवेश करने वाले रास्तों पर 24 घंटे पुलिस को तैनात कर दिया गया है. आने जाने वाले लोगों पर सख्ती से निगरानी की जा रही है. बुधवार ही भोपाल कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे. कि कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए, बिना कारण घूमने वालो लोगों और मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाए.
ईटीवी भारत ने पुलिस के चेकिंग अभियान का जायजा लिया, इसके लिए हम भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित 11 मील तिराहे पर पहंचे, कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे लोगों पर पुलिस सख्ती से पूछताछ करते मिली, यहां मौजूद पुलिसकर्मी शहर में आने वाले वाहनों को रोक कर पूछताछ करते रहे, पुलिस मुस्तैदी से अपने काम में लगी हुई है. साथ ही दूसरे जिले से भोपाल में आ रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है कि उनके भोपाल में आने का कारण क्या है. और उनके दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है.