मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र के चलते पुलिस ने डायवर्ट किया ट्रैफिक रूट, लगाई गई धारा 144

विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा भवन के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाएगी. जिसका रोडमैप ट्रैफिक पुलिस ने तैयार कर दिया है.

bhopal-police-routed-diversions-in-view-of-assembly-session
मैप

By

Published : Mar 15, 2020, 7:09 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाएगी. रविवार रात 12 बजे से आम यातायात को अगले आदेश तक प्रतिबंधित किया जाएगा. ये सब विधानसभा की कार्यवाही के मद्देनजर किया जाएगा.

इस दौरान विधानसभा के आसपास से गुजरने वाले यातायात के लिए वैकल्पिक और डायवर्सन व्यवस्था रहेगी. इन मार्गों में विधानसभा भवन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

एयरटेल तिराहा से पत्रकार भवन तिराहा विधानसभा भवन की ओर.

  • पत्रकार भवन तिराहा से विधानसभा भवन की ओर.
  • वल्लभ भवन रोटरी से विधानसभा भवन की ओर.
  • जिला अदालत चौराहा से मंत्रालय की ओर.

विधानसभा के आसपास किसी भी प्रकार के अनुमति प्राप्त लोडिंग और भारी वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे. ये वाहन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे. डायवर्सन की व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी. एयरटेल तिराहा से बिड़ला मंदिर होकर एमपी नगर की ओर जाने वाला आम यातायात पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा जेल रोड और लिंक रोड नम्बर 1 का उपयोग कर आना जाना कर सकेंगे.

विधानसभा भवन, वल्लभ भवन, मंत्रालय के आसपास से गुजरने वाले लोक परिवहन की गाड़ियां भी पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा जेल रोड लिंक रोड नम्बर 1 का उपयोग करेंगे. इसी तरह एमपी नगर की ओर से वल्लभ भवन, बिड़ला मंदिर की ओर से मालवीय नगर रोशनपुरा की ओर आने वाला यातायात जेल रोड पुलिस कंट्रोल रूम अथवा लिंक रोड नम्बर 1 का उपयोग कर सकेंगे. इस दौरान केवल मंत्रालय, वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन और विधानसभा के अधिकारीगण और कर्मचारीगण कार्यालय आना जाना कर सकेंगे. इस दौरान केवल मंत्रालय, वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन और विधानसभा के अधिकारीगण और कर्मचारीगण कार्यालय आना जाना कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details