मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: 2013 में हुई 10 लाख रुपए की ठगी, 10 साल बाद दर्ज हुई FIR - भोपाल पुलिस ने 10 साल बाद दर्ज की एफआईआर

राजधानी भोपाल में 2013 में हुई करीब 10 लाख रुपए की ठगी के मामले पुलिस ने 10 साल बाद आरोपी पर FIR दर्ज किया है. यह ठगी एक महिला के साथ हुई थी. मामले की शिकायत गृहमंत्री समेत कई आला अधिकारियों से की गई थी.

bhopal crime news
भोपाल में धोखाधड़ी का मामला

By

Published : Mar 31, 2023, 4:26 PM IST

भोपाल। 2013 में महिला के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 10 साल बाद आरोपी पर केस दर्ज किया है. आरोपी शख्स ने 2013 में एक बुजुर्ग महिला को बैंक से ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर सवा 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया था. जनवरी में उसने बुजुर्ग महिला को भरोसे में लेकर रुपए ले लिए थे. पहले 2 महीने तो आरोपी ने समय पर बुजुर्ग महिला को पैसे दिए लेकिन बाद में उसने महिला को पैसे नहीं पहुंचाए. बुजुर्ग महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत गृहमंत्री से की थी. न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये है पूरा मामला:भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने के सहायक उपनिरीक्षक राधे लाल ने बताया कि 73 वर्षीय महिला लखविंदर कौर नीलकंठ कॉलोनी में रहती हैं. 1 जनवरी 2013 में वह पेंशन लेने के लिए पीरगेट स्थित बाम्बे मरकंडाइल बैंक पहुंची थी. जहां पर उन्हें करीब सवा 10 लाख रूपए जमा कर पेंशन प्लान लेना था. इसी दौरान मोहम्मद हसन नाम का युवक मिला उसने खुद को ठेकेदार बताते हुए कहा कि, वह नगर निगम में नौकरी भी करता है. उसके पास ऐसा प्लान है जिसको लेने पर उसे बैंक से ज्यादा ब्याज मिलेगा. इस प्लान के तहत हर महीने 8 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी. बुजुर्ग महिला हसन के इस प्लान के झांसे में आ गईं तथा उन्होंने सवा 10 लाख रुपए हसन को दे दिए.

Also Read: ठगी से संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

पुलिस के अनुसार रुपए लेने के बाद आरोपी ने एक दो माह तो पेंशन का पैसा दिया लेकिन बाद में उसने पैसा देना बंद कर दिया. इसके बाद महिला ने गृहमंत्री समेत आला पुलिस अफसरों के यहां शिकायत की थी. महिला ने मामले का परिवाद भी भोपाल न्यायालय में लगाया था. अब न्यायालय के आदेश पर अब शाहजहांनाबाद पुलिस ने हसन के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में हसन की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details