भोपाल।राजधानी भोपाल में हाई प्रोफाइल नाबालिगों के दुष्कर्म मामले में प्यारे मियां के ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है और रंगीले मिजाज के पत्रकार प्यारे मियां की करतूतें लगातार सामने आती जा रही हैं. भोपाल के पौश इलाके श्यामला हिल्स में पुलिस ने अंसल अपार्टमेंट में स्थित प्यारे मियां के फ्लैट पर दबिश दी है. जहां से पुलिस ने महंगी शराब समेत कई चीजें पुलिस ने जब्त की हैं.
प्यारे मियां के फ्लैट पर छापा, इम्पोर्टेड शराब समेत कई दस्तावेज जब्त
राजधानी भोपाल में हाई प्रोफाइल नाबालिगों के दुष्कर्म मामले में प्यारे मियां के ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है और रंगीले मिजाज के पत्रकार प्यारे मियां की करतूतें एक के बाद एक लगातार सामने आती जा रही हैं.
बता दें कि पुलिस ने अंसल अपार्टमेंट में दबिश देते हुए घटनास्थल से महंगी शराब और जंगली जानवर चीतल के सींग जब्त कीए गए हैं, पत्रकार प्यारे मियां का फ्लैट पूरी तरह से अय्याशी खाने की तरह बना हुआ है, जिसमें घुसते ही शराब की बोतलें और दूसरे कमरे में डांस बार समेत अन्य तरह की सुविधाएं मौजूद हैं, फिलहाल पुलिस ने मौके पर कई दस्तावेज और उसकी गाड़ी जब्त कर ली है.
बताया जा रहा है कि पुलिस उस गाड़ी को जब्त किया है, जिससे प्यारे मियां भागने की फिराक में था. लेकिन आरोपी वह गाड़ी वहीं छोड़कर दूसरी गाड़ी से फरार हो गया. पुलिस ने अंसल अपार्टमेंट में अवैध रूप से बने कब्जे को भी तोड़ने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में महंगी शराब, पॉर्नोग्राफी मटेरियल और आपत्तिजनक सामग्री घर से जब्त की है. पूरे मामले में पुलिस ने एसआईटी भी गठित कर दी है.