भोपाल।अनलॉक 1.0 के दौरान अपराध रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, लॉकडाउन में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है, वहीं अब अनलॉक के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके तहत अब राजधानी में कोई भी बदमाश किसी भी घटना को अंजाम देता है तो पुलिस उसे तुरंत धर दबोचेगी.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद पुलिस को ये मालूम है कि अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ेगा, इसीलिए केंद्र सरकार ने भी तमाम प्रदेशों की पुलिस को एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें अपराध कंट्रोल करने के लिए पुलिस को एक खाका तैयार करने के लिए कहा गया है. वहीं राजधानी पुलिस ने भी एक खाका तैयार कर रखा है.
तैयार की सूची
भोपाल IG उपेंद्र जैन ने भोपाल संभाग के तमाम हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों की एक सूची तैयार करवाई है, जिसमें करीब एक हजार बदमाशों के नाम शामिल हैं. इनके नाम उनके संबंधित थानों में दे दिए गए हैं और अगर थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध या वारदात होती है तो अपराधियों को तुरंत पुलिस ट्रेस कर उन्हें दबोच लेगी. कोरोना की वजह से मास्क लगाकर ही घर से निकलना है, जिसका फायदा अपराधियों को भी मिल रहा है. जिसके चलते भोपाल में जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है और पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है.
राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा होने वाले अपराधों में लूट, नकबजनी और चोरी जैसी वारदातें शामिल हैं. लॉकडाउन खुलने के तीन दिनों के अंदर ही 4 लूट की वारदातें सामने आई हैं, जिसमें से एक तो महिला आरक्षक के साथ ही लूट कर दी गई है. हालांकि, ज्यादातर लूट का खुलासा भी कर दिया गया है.
राजधानी पुलिस की ये है तैयारी
- भोपाल संभाग में करीब एक हजार अपराधियों की सूची तैयार.
- सभी थानों को दी गई पुराने हिस्ट्रीशीटर और नाम दर्ज अपराधियों की जानकारी.
- घटना के फौरन बाद पुलिस अपराधियों को करेगी ट्रेस.
- सूची में शामिल आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई.