भोपाल।राजधानी में होली के त्योहार को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर सुरक्षा समिति व शहर के गणमान्य नागरिकों व आयोजन समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. त्योहारों को लेकर शांति व सुरक्षा के साथ मनाने की तैयारियों की चर्चा की गई. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर ने बताया कि होली के अलावा शबेबारात का त्यौहार आयोजित होना है. इसको लेकर आयोजन समितियों के साथ बैठक हुई है.
पुलिस बल की तैयारी:भोपाल शहर में लगभग 1200 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर होलिका दहन होना है. कहां कितना पुलिस बल रहेगा इसकी तैयारी कर ली गई है. इसके अलावा शबेबारात के आयोजन को देखते हुए शहर के कब्रिस्तानों को चिन्हित कर लिया गया है. वहां पर पुलिस व्यवस्था किस तरह रहेगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. जहां जहां दोनों त्यौहार एक साथ बनाए जाएंगे वहां सुरक्षा व्यवस्था को थाने के अनुरूप तय कर लिया गया है. जो भी संवेदनशील जगह है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल दिया जा रहा है.