भोपाल। ऑटो एंबुलेंस चलाकर लोगों की मदद करने वाले जावेद खान के लिए पुलिस प्रशासन ने एक पास जारी कर दिया है, जिससे अब उसे भोपाल के किसी भी क्षेत्र में ऑटो एंबुलेंस लेकर आने जाने में रोक-टोक नहीं हो सकती. इससे पहले पुलिस ने छोला थाना क्षेत्र में जावेद के ऊपर कानूनी धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई थी. इस मामले को ईटीवी भारत में प्रमुखता से उठाया था इसके बाद प्रशासन ने न केवल जावेद के ऊपर लगा केस खारिज किया है बल्कि उसे एक पास भी जारी कर दिया है.
जावेद खान ने पुलिस को किया धन्यवाद. ऑटो एंबुलेंस से लोगों की मदद कर रहे जावेद, पुलिस ने लगाई धारा 188
बता दें कि जावेद खान कोरोना के संकट में मरीजों को ऑटो के जरिए अस्पताल तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सैनिटाइजर और मास्क जैसी जरूरी चीजें भी उपलब्ध हैं, जिससे लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी मदद मिल रही है. इससे पहले शनिवार के दिन जावेद खान को छोला थाना क्षेत्र पुलिस ने रोका था.
जावेद पर पुलिस ने लगाई थी धारा 144
थाना छोला मंदिर पुलिस द्वारा भानपुर चौराहे पर बैरिकेड लगाकर अनावश्यक घूमने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था. इस दौरान एक खाली ऑटो चालक जावेद निवासी बगफरहत अफजा बेरिकैड हटाने लगा, जिसके द्वारा कोई कारण नहीं बताने पर 144 धारा का उल्लंघन किया जाने से छोला मंदिर पुलिस द्वारा 188 की कार्रवाई कर तत्काल नोटिस देकर ऑटो चालक को छोड़ दिया था.
जावेद के लिए विशेष पास जारी
इस मामले को ईटीवी भारत में दिखाया था. पुलिस ने जावेद की न तो गिरफ्तारी की और न ही ऑटो व ऑटो में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किया. जावेद के खिलाफ अब कोई पुलिस केस नहीं है. ऑटो चालक जावेद को सेवा कार्य के लिए विशेष पास जारी किया जा रहा है, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
जावेद ने प्रशासन को दिया धन्यवाद
संकट के समय में मानव सेवा में निस्वार्थ भाव से लगे जावेद खान ने ईटीवी को बताया कि उस पर बनाया गया केस खारिज कर दिया गया है. उसे प्रशासन द्वारा एक विशेष पास भी दिया गया है, जो कि उसने अपने ऑटो में लगाया है. इससे अब उसे भोपाल में कहीं भी आने-जाने में परेशानी नहीं होगी.