भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भोपाल पुलिस किसी तरह की कोई भी कमी नही रख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को राजधानी आएंगे प्रधानमंत्री के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यहां तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. प्रदेश में पहली बार हो रही इस बैठक को लेकर काफी ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. सेना की इस हाई प्रोफाइल बैठक को लेकर राजधानी भोपाल में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए भोपाल कमिश्नर कार्यालय में लगातार पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की जा रही है.
पुलिस अलर्ट: भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि सुरक्षा इंतजाम में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर बैठक में कई दौर की चर्चा की गई. जिसमें वीआईपी के रूट मूवमेंट के साथ ही जहां प्रोग्राम होना है उन स्थलों का सर्वे किया गया है. जिसके बाद सुरक्षा की रूपरेखा बनाई गई है और आवश्यकता पड़ने पर उसमें जरूरी परिवर्तन भी किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद ऐसा होगा कि किस प्रकार की वहां सुरक्षा के इंतजाम करना आवश्यक है. इसके हिसाब से ही बल लगाया जाएगा. वीआईपी के प्रोग्राम में अतिरिक्त बल की आवश्यकता पड़ती है उसके लिए अन्य जिलों से भी बल मंगवाया जा रहा है.
लाल परेड ग्राउंड में हेलीपैड: प्रधानमंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पूरा कार्यक्रम सेना से जुड़ा हुआ है और तीनों सेना के सेना अध्यक्ष भी यहां पहुंच रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और बताया जा रहा है कि भोपाल में प्रधानमंत्री दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जिसमें मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया गया है और उसके बाद प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हेलीपैड का निर्माण किया गया है और इसके साथ ही भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान केंद्र में भी दो हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है.