भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर भोपाल पुलिस अब तक 5,482 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. आलम ये है कि पिछले 24 घंटों में ही 103 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पुलिस की FIR का आंकड़ा पहुंचा 5 हजार के पार
लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर भोपाल पुलिस अब तक 5 हजार से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर चुकी है. पुलिस अब तक पिछले 24 घंटों में ही 103 एफआईआर दर्ज की गई है.
जैसे-जैसे लॉकडाउन में पूरी राहत और ढील मिलती जा रही है, वैसे ही लोग भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन तेजी से कर रहे हैं. 24 मार्च से लेकर चौथे चरण के लॉकडाउन में अब तक भोपाल जिला पुलिस 5,482 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर चुकी है. लोग किस तरह से सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में ही पुलिस 103 मामले दर्ज कर चुकी है.
खासतौर पर बेवजह घर से बाहर घूमने निकलने और बगैर मास्क बाहर घूमने वालों के खिलाफ ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा भोपाल पुलिस कंटेंटमेंट क्षेत्र में ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल के जरिए भी नजर रख रही है. ड्रोन कैमरा और सर्विलांस व्हीकल तस्वीरों के आधार पर भी पुलिस 300 से ज्यादा मामले दर्ज कर चुकी है.