भोपाल।अपहरण का आरोपी नाबालिग को साथ लेकर अपने ठिकानों को बार-बार बदल रहा था. इसके चलते पुलिस लगातार दो महीने तक उस पर नजर रख रही थी. जैसे ही उसकी लोकेशन कंफर्म हुई और वह एक ही स्थान पर रुका तभी पुलिस ने नाबालिग को छुड़ा लिया. साथ ही अरोपी को भी गिरफ्तार कर भोपाल ले आई.
दो माह पहले हुई थी गुमशुदा :दो महीने पहले टीलाजमालपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. काफी तलाश करने के बाद में रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद भी जब युवती का कोई पता नहीं चला तो थाना क्षेत्र में अन्य गायब लोगों की जानकारी निकाली. तब मालूम पड़ा कि क्षेत्र से 20 वर्षीय राहुल उर्फ सोजिब अली पिता टोनी उम्र 20 साल भी क्षेत्र से गायब था. पुलिस ने इस पूरे मामले में गहराई से जांच की तो पता चला कि यह युवक ही उस युवती को भगा कर ले गया है.