भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कई तरह के विवाद भी होने लगे हैं, सीएम को चिरायु अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट किया गया है, लेकिन एक युवक राजन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम की पॉजिटिव रिपोर्ट को लेकर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्राइम ब्रांच पुलिस ने युवक के खिलाफ सीएम को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला दर्ज किया है, युवक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा होने लगी है. कांग्रेस के कई नेता मामला दर्ज किए जाने का विरोध कर रहे हैं. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मामला दर्ज किए जाने पर सवाल उठाए हैं.