मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM की कोरोना रिपोर्ट पर सवाल उठाने वाले युवक पर FIR दर्ज, कांग्रेस ने बताया अलोकतांत्रिक

सीएम के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पर एक युवक के सवाल किया था, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिस पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताते हुए इसे अलोकतांत्रिक कदम बताय है.

Jeetu Patwari
जीतू पटवारी

By

Published : Jul 29, 2020, 9:01 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कई तरह के विवाद भी होने लगे हैं, सीएम को चिरायु अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट किया गया है, लेकिन एक युवक राजन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम की पॉजिटिव रिपोर्ट को लेकर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

राजन सिंह

क्राइम ब्रांच पुलिस ने युवक के खिलाफ सीएम को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला दर्ज किया है, युवक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा होने लगी है. कांग्रेस के कई नेता मामला दर्ज किए जाने का विरोध कर रहे हैं. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मामला दर्ज किए जाने पर सवाल उठाए हैं.

तन्खा ने ट्विटर पर लिखा कि क्या ये सच है कि शिवराज सरकार ने एक 20/21 साल के युवक के खिलाफ मानहानि का केस और एक CR मुआवजा का मामला दर्ज किया है. शिवराज सिंह और शासन का बड़ा दिल होना चाहिए, आलोचना से क्रोधित नहीं होना चाहिए. उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री के लिए भी लिखा है कि नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश पुलिस की कार्रवाई अलोकतांत्रिक है.

वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री स्वस्थ हो, लेकिन किसी युवा की कोई जिज्ञासा है तो स्पष्ट करनी चाहिए. डॉक्टर राजन सिंह पर एफआईआर सरकार के डर को बताती है. युवक को सरकार अच्छे काम के लिए पुरस्कृत कर चुकी है, लेकिन सरकार का ये कदम हैरान करने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details