भोपाल। लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद शहर की दुकाने खुलने लगीं हैं और आवाजाही भी शुरू हो गई है. भोपाल पुलिस को अपराधों का ग्राफ बढ़ने की आशंका है, लिहाजा पुलिस ने अपनी वेबसाइट भोपाल पुलिस डॉट कॉम को रीलॉन्च किया है. अब भोपाल वासियों को एक क्लिक पर कई सुविधाएं मिल सकेंगी, जिसमें सूने मकान, किराएदारों की जानकारी और वरिष्ठ नागरिक देखभाल पर फोकस किया जा रहा है.
राजधानी में भोपाल पुलिस डॉट कॉम वेबसाइट रीलॉन्च, एक क्लिक पर मिलेंगी 14 सुविधाएं - भोपाल पुलिस डॉट कॉम वेबसाइट रीलॉन्च
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन से छूट मिलने के बाद पुलिस को क्राइम बढ़ने की आशंका है. शहर की पुलिस ने भोपाल पुलिस डॉट कॉम वेबसाइट को रीलॉन्च किया है, जिसके जरिए लोगों के लिए 14 से ज्यादा ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हैं.
इसके अलावा किसी भी शिकायत और जानकारी के लिए 7049106300 पर संपर्क किया जा सकता है. वेबसाइट के जरिए भोपाल वासियों को घर बैठे एक क्लिक पर 14 से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. सुविधाओं में चरित्र सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, किराएदार का सत्यापन, घरेलू मदद, FIR की जानकारी, गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, चोरी हुए मोबाइल, वाहन, वस्तुओं और पासपोर्ट की जानकारी सहित अन्य सामानों की जानकारी शामिल है.
वेबसाइट में ऐसे बुजुर्गों की जानकारी भी दी जा सकती है, जो अकेले रहते हैं. ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल भी पुलिस करेगी. वेबसाइट के जरिए होटल और लॉज में ठहरने वालों की भी जानकारी दी जा सकती है. अगर कोई शख्स होटल में रूकता है, तो उसका फॉर्म वेबसाइट पर भरा जा सकता है, जिससे होटल संचालक और पुलिस को जानकारी में सहूलियत होगी. इस वेबसाइट के जरिए पुलिस अधिकारियों ने जनता से सहयोग की अपील भी की है.